मतदान जागरूकता के लिए विभिन्न प्रतियोगिताएं भी की गई आयोजित
HNN / चंबा
राजकीय महाविद्यालय पांगी में पांच दिवसीय मतदान जागरूकता अभियान संपन्न हुआ। इस दौरान आयोजित कार्यक्रमों में विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। मतदान जागरूकता अभियान सहायक निर्वाचन अधिकारी एवं उप मंडल अधिकारी पांगी रजनीश शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित करवाया गया।
सहायक निर्वाचन अधिकारी रजनीश शर्मा ने बताया कि पांच दिवसीय जागरूकता अभियान के दौरान पहले दिन कविता प्रतियोगिता में सात विद्यार्थियों ने भाग लिया तथा भाषण में चार और नारा लेखन प्रतियोगिता में आठ प्रतिभागियों ने भाग लिया। उन्होंने बताया कि जागरूकता अभियान के दूसरे दिन वाद विवाद व पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
तीसरे दिन पेंटिंग, फोटोग्राफी और निबंध लेखन प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। उन्होंने बताया कि मतदान जागरूकता अभियान के चौथे दिन कोलाज और रंगोली प्रतियोगिताओं के कार्यक्रम आयोजित किए गए। ।जागरूकता अभियान के अंतिम दिन मतदान जागरूकता संबंधी एक नुक्कड़ नाटक भी प्रस्तुत किया गया जिसमें 15 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया ।