लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

पहाड़ की हवा में उड़ जाएगी आम आदमी पार्टी की टोपी- एनके पन्डित

SAPNA THAKUR | 5 अप्रैल 2022 at 11:09 am

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

HNN/ मंडी

राजीव गाँधी पंचायती राज संगठन कांग्रेस पार्टी और आल इंडिया राहुल गाँधी कांग्रेस कमेटी के प्रदेश वरिष्ठ प्रवक्ता एनके पन्डित ने केजरीवाल पर बड़ा राजनीतिक हमला बोलते हुए मीडिया से अनौपचारिक बातचीत करते हुए कहा कि पहाड़ की ठंडी हवा में उड़ जाएगी आम आदमी पार्टी की टोपी। पन्डित ने केजरीवाल पर तीखी टिप्पणी करते हुए कहा कि पहाड़ के लोग जानते हैं कि केजरीवाल घटिया राजनीती करके केवल लोगों को गुमराह करते हैं। उन्होंने कहा कि केवल पंजाब जीतने से अपने आप को आम आदमी पार्टी राष्ट्रीय चैम्पियन समझने की भूल ना करें।

उन्होंने कहा कि नई-नई दुल्हन एक साल तक सबको अच्छी लगती हैं पर पंजाब में बढ़ती महँगाई, पेट्रोल-डीज़ल, रसोई गैस, खाद्यान पदार्थ की बढ़ती कीमतों से लोग परेशान होकर अभी से भगवंत मान की सरकार को कोसने लगे हैं। एनके पन्डित ने राजनीतिक तंज कसते हुए कहा कि अभी तो पंजाब की नई दुल्हन के हाथों की मेहँदी भी नहीं उतरी लोग अभी से भगवंत मान की सरकार से हताश और परेशान हो गए है। उन्होंने कहा कि केजरीवाल और भगवंत मान जितने मर्जी रोड शो कर ले पर आम आदमी पार्टी के सभी प्रत्याशियों की हिमाचल में जमानत जब्त होगी।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

एनके पन्डित ने मीडिया द्वारा पूछे गए एक अन्य सवाल का जवाब देते हुए कहा कि आम आदमी पार्टी का हिमाचल में अभी तक संगठन भी मजबूत नहीं हुआ ऐसे में केजरीवाल को यह पता होना चाहिए कि जिस घर की नींव मजबूत ना हो या पिलर स्ट्रांग ना हो उस घर का स्लैब कैसे टिकेगा। उन्होंने केजरीवाल को नसीहत देते हुए केवल इतना कहा कि पहले संगठन बना ले हिमाचल में फिर चुनाव लड़ने का विचार करें। अन्यथा आम आदमी पार्टी के सभी उम्मीदवारों की जमानत जब्त होगी।

पन्डित ने केजरीवाल और सतिंद्र जैन को सलाह देते हुए उनको हिमाचल में नगर निगम चुनाव की याद भी दिलाई कि हिमाचल में जो 4 नगर निगम के चुनाव सम्पन हुए उसमे आम आदमी पार्टी को 1-3-9-33-61 और सबसे ज्यादा 134 वोट मिले अभी दिल्ली दूर नहीं आम आदमी पार्टी को हिमाचल के विधानसभा चुनावों से पहले शिमला नगर निगम के चुनावों में अपनी औकात का पता चल जायेगा। एनके पन्डित ने कहा कि कांग्रेस का मुकाबला केवल भाजपा से है क्योंकि आम आदमी पार्टी हिमाचल में जीरो है और जीरो पर ही रहेगी।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें