HNN/ शिमला
हिमाचल प्रदेश के पहाड़ी क्षेत्रों में सोमवार के बाद मंगलवार को भी बर्फबारी का दौर लगातार जारी रहा जिससे समूचा प्रदेश शीतलहर की चपेट में आ गया है। रोहतांग दर्रे सहित जनजातीय जिला लाहौल-स्पीति और मनाली की चोटियों पर हिमपात होने से ठंड बढ़ गई है। मंगलवार सुबह की शुरुआत बारिश के साथ हुई जिससे तापमान में गिरावट आई है और लोगों को ठंडक का एहसास हो रहा है।
बारिश और बर्फबारी होने से अक्तूबर माह में ही लोगों को सर्दी का एहसास होने लगा है तथा पहाड़ी क्षेत्रों में लोगों ने गर्म कपड़े निकालने शुरू कर दिए हैं। बता दे, हिमाचल प्रदेश की चोटियों पर बर्फबारी का दौर लगातार जारी है जिससे पहाड़ बर्फ से लकदक हो गए हैं। आज धौलाधार, रोहतांग, बारालाचा, शिंकुला दर्रा सहित प्रदेश के तमाम ऊंची चोटियों पर सीजन की पहली भारी बर्फबारी हुई है।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
इसके साथ ही हिमाचल प्रदेश में सर्दी के मौसम ने दस्तक दे दी है। बता दें कि हिमाचल प्रदेश में रात भर से ही बारिश और बर्फबारी का दौर लगातार जारी है। सुबह से ही भारी बारिश होने के चलते लोगों को भी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा। वही ऊंचाई वाले क्षेत्रों में हिमपात होने से सड़कों पर वाहनों के पहिए भी थम चुके हैं।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group