HNN/ शिमला
पहाड़ों की रानी शिमला में होली के बाद सैलानियों का जमावड़ा लगा हुआ है। बाहरी राज्यों दिल्ली, पश्चिम बंगाल, पंजाब, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, चंडीगढ़ सहित अन्य राज्यों से हजारों की तादाद में सैलानी राजधानी शिमला पहुंचे हैं। सैलानियों की बढ़ती भीड़ के चलते यहां बार-बार ट्रैफिक जाम की स्थिति भी बनी हुई है। ऐसे में पर्यटकों सहित शहर के लोगों को परेशान होना पड़ रहा है। हर जगह गाड़ियों व बसों की कतारें लगी होती हैं।
हालांकि राजधानी शिमला में उमड़ रही भीड़ को देखकर होटल कारोबारी गदगद है। इन दिनों होटलों में ऑक्युपेंसी 80 से 90 फ़ीसदी के बीच चली हुई है। मैदानी क्षेत्रों में पड़ रही गर्मी से निजात पाने के लिए पर्यटक भारी संख्या में राजधानी शिमला सहित अन्य पर्यटन स्थलों का रुख कर रहे हैं।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
शिमला के अलावा कुफरी, नारकंडा और जाखू मंदिर का पर्यटक रुख कर रहे है। यहां अभी भी बर्फ है जोकि सैलानियों को आकर्षित कर रही है। शनिवार के बाद रविवार को भी शिमला के रिज मैदान सहित अन्य पर्यटन स्थलों पर सैलानियों की काफी ज्यादा भीड़ दिखी।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group