HNN/ मंडी
जिला मंडी के द्रंग के सुधार गांव में पत्थर की चपेट में आने से एक व्यक्ति बुरी तरह से जख्मी हुआ है। व्यक्ति का उपचार टांडा मेडिकल कॉलेज में जारी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार हादसा उस वक्त पेश आया जब सोहन लाल निवासी सुधार अपनी पत्नी सोमा देवी के साथ खेतों में काम कर रहा था।
इसी दौरान अचानक ही पहाड़ी से बड़ा पत्थर गिर गया जिसकी चपेट में व्यक्ति आ गया। हालांकि व्यक्ति की पत्नी ने मौके से भाग कर अपनी जान बचा ली परंतु सोहन लाल की टांग पर पत्थर गिर गया जिससे वह बुरी तरह से जख्मी हो गया।
जिसके बाद व्यक्ति को आनन-फानन में उपचार के लिए नागरिक अस्पताल जोगिंद्रनगर पहुंचाया गया। यहां से चिकित्सकों ने व्यक्ति की गंभीर अवस्था को देखते हुए उसे टांडा मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया है।