Young-man-fell-into-the-dit.jpg

पहाड़ी से गिरा व्यक्ति, मौके पर गवाई जान

HNN/ कुल्लू

जिला कुल्लू के आनी उपमंडल में एक व्यक्ति पहाड़ी से गिर गया जिसके कारण वह बुरी तरह से जख्मी हुआ और उसकी मौत हो गई। जानकारी अनुसार, उपमंडल के राणाबाग के समीप जय बाग में प्रीतम सिंह जब रास्ते से गुजर रहा था तो अचानक ही उसका संतुलन बिगड़ गया। फिसलने के कारण वह सीधा खाई में जा गिरा और बुरी तरह से घायल हो गया जिस कारण उसकी मौत हो गई।

वही लोगों ने जब व्यक्ति को खाई में गिरा हुआ देखा तो इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी गई। सूचना मिलने के बाद पुलिस की टीम घटनास्थल पर पहुंची और खाई से व्यक्ति के शव को बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल पहुंचाया गया। डीएसपी आर्मी रविंदर सिंह नेगी ने बताया कि एक व्यक्ति की खाई में गिरने से मृत्यु हुई है। उन्होंने बताया कि शव का पोस्टमार्टम करवाया गया है।


Posted

in

,

by

Tags: