HNN/ कांगड़ा
पुलिस थाना खुंडिया व चौकी लगडू के अंतर्गत पड़ते एक क्षेत्र में एक युवक पहाड़ी से गिरकर घायल हो गया। युवक को उपचार के लिए सिविल अस्पताल ज्वालामुखी पहुंचाया गया जहां उसने दम तोड़ दिया। मृतक की पहचान 32 वर्षीय प्रवीण कुमार सपुत्र प्रीतम चंद निवासी गांव नालियां तहसील खुण्डियां जिला कांगड़ा के रूप में हुई है।
जानकारी अनुसार प्रवीण कुमार का संतुलन बिगड़ा और वह अनियंत्रित होकर पहाड़ी से नीचे गिर गया। इस दौरान प्रवीण को गंभीर चोट आई तथा वह बुरी तरह से लहूलुहान हुआ। जिसके बाद उसे आनन-फानन में उपचार के लिए सिविल अस्पताल ज्वालामुखी पहुंचाया गया जहां उसने दम तोड़ दिया।
वहीं पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया और सीआरपीसी की धारा 174 के तहत कार्यवाही अमल में लाई है। मामले की पुष्टि डीएसपी ज्वालामुखी चंद्रपाल ने की है।