HNN/ ऊना
हिमाचल प्रदेश के जिला ऊना में आरोपी द्वारा पहले एक महिला का अश्लील वीडियो बनाया गया और उसके बाद उसे वायरल भी कर दिया गया। वही इसकी शिकायत पुलिस थाना में दर्ज करवाई गई है। पुलिस ने भी शिकायत मिलने के बाद आईटी एक्ट की धारा 67 और आईपीसी की धारा 354 के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
पुलिस को दी गई शिकायत में एक व्यक्ति ने बताया, उसी के गांव के एक व्यक्ति ने किसी महिला के साथ कथित रूप से अश्लील वीडियो बनाया। उसके बाद व्यक्ति ने खुद अश्लील वीडियो को वायरल भी कर दिया, जो गांव के हर मोबाइल फोन तक पहुंच गया है। उधर, एसपी अर्जित सेन ठाकुर ने कहा कि शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है साथ ही गहनता से जांच पड़ताल की जा रही है।