पहले पैरापिट से टकराई, उसके बाद सीधा नाली में गिरी बाइक, चालक की मौत

HNN / कांगड़ा

हिमाचल प्रदेश में सड़क हादसे कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं। प्रदेश में रोज कोई ना कोई सड़क हादसों में अपनी जान गवा रहा है। मामला जिला कांगड़ा का है जहां एक बाइक के दुर्घटनाग्रस्त होने से युवक की मौत हो गई है। जानकारी के अनुसार जब युवक बाइक पर सवार होकर नगरोटा बगवां से मस्सल की तरफ आ रहा था, तो अचानक बाइक अनियंत्रित होकर पैरापिट से टकरा गई।

इतना ही नहीं उसके बाद बाइक सीधा नाली में जा गिरी, जिससे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। इसके बाद स्थानीय लोगों ने युवक को नाली से बाहर निकाला और तुरंत अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। वहीं पुलिस ने धारा 279 व 304 ए के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्यवाही शुरू कर दी है।


Copy Short URL


WA

Posted

in

,

by

Tags: