पहले दी चेतावनी उसके बाद अमल में लाई कार्यवाही, सामान किया जब्त

HNN / सोलन

जिला सोलन के माल रोड और अन्य बाजारों में नगर निगम की टीम ने कड़ी कार्यवाही अमल में लाते हुए पहले दुकानदारों को अतिक्रमण हटाने की चेतावनी दी गई। चेतावनी देने के 1 घंटे बाद भी जब इनके द्वारा फुटपाथ से सामान नहीं हटाया गया तो नगर निगम की टीम ने कार्यवाही करते हुए सड़क पर सजाए गए सामान को जब्त किया। टीम की यह कार्यवाही देखते ही अन्य अतिक्रमणकारियों ने तुरंत अपने सामान को आनन-फानन में समेटना शुरू कर दिया।

गौरतलब हो कि बार-बार इन लोगों को चेतावनी दी जाती है कि फुटपाथ पर अपना सामान ना सजाएं। लेकिन उसके बाद भी यह लोग बाजारों और फुटपाथ पर सामान सजाते हैं जिससे ना केवल राहगीरों को चलने फिरने में परेशानी होती है बल्कि सड़क किनारे जा रहे वाहन चालकों को भी काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है जिसके चलते काफी लंबा जाम लग जाता है।

उधर, नगर निगम टीम के अधिकारी दीप राज हंस ने कहा कि यह कार्यवाही आगे भी जारी रहेगी। उन्होंने कहा कि यदि दोबारा बाजारों में और फुटपाथ पर कोई भी व्यक्ति सामान सजाता दिखाई दिया तो उसके सामान को जब्त कर लिया जाएगा।


Posted

in

,

by

Tags: