लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

HNN / शिमला

हिमाचल प्रदेश की बेटी रेणुका ठाकुर ने ऑस्ट्रेलिया में खेले गए 20-20 मैच में गेंदबाजी कर सबका दिल जीत लिया। रेणुका ने डेब्यू मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ गेंदबाजी करते हुए पहला ओवर मेडन फेंककर इतिहास बना दिया।  रेणुका ने चार ओवर गेंदबाजी की और 27 रन दिए। हालांकि भारत यह मैच बेशक हार गया, लेकिन रेणुका की गेंदबाजी स्पीड से सब प्रभावित हुए।

रोहडू के एक छोटे से गांव की युवती रेणुका 2019 में बीसीसीआइ महिला वन-डे टीम से खेलते हुए सर्वाधिक 23 विकेट लिए। अपने इसी दमदार प्रदर्शन की बदौलत वह भारतीय महिला ए टीम का हिस्सा बनी।