HNN/ हमीरपुर
जिला हमीरपुर में सुजानपुर के अंतर्गत जोल लंबरी पंचायत के सौड गांव में एक पशुशाला में भीषण अग्निकांड हुआ। आगजनी की इस घटना में पशुशाला के अंदर बंधी एक भैंस बुरी तरह झुलस गई। हालांकि आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, आंसला के सौड गांव की पीड़िता शमीला देवी ने बताया कि अचानक उनकी पशुशाला में आग लग गई। गांव के लोगो ने जैसे ही आग की लपटें उठती देखी, उन्होंने पानी से आग को बुझाने का भरपूर प्रयास किया। लेकिन आग की लपटें निरंतर बढ़ती ही जा रही थी। कड़ी मशक्कत के बाद गांव वालों ने पीड़ित परिवार के साथ मिलकर आग को बुझाया।
हालांकि सूचना मिलते ही दमकल विभाग की गाड़ी भी मौके पर पहुंच गई थी। लेकिन तब तक पीड़ित को काफी नुक्सान हो गया था। उधर, एसएचओ सुजानपुर सतपाल शर्मा ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर भेज दी गई थी।