Cattle-shed-caught-fire.jpg

पशुशाला चढ़ी आग की भेंट, अंदर बंधी दो भैंसों की जिंदा जलने से मौत

HNN/ ऊना 

ऊना स्थित अंब के ठठल गांव में एक पशुशाला में आग लग गई जिससे पीड़ित परिवार को लाखों का नुक्सान हुआ है। आग की लपटें इतनी तेज थी कि परिवार के सदस्य पशुशाला में बंधे अपने मवेशियों को भी बाहर नहीं निकाल सके। इस आगजनी की घटना में दो भैंसों की जिंदा जल जाने के कारण मृत्यु हो गई है। इसके साथ ही पशुशाला के अंदर रखी 25 क्विंटल तूड़ी भी जलकर राख हो गई।

बता दें यह पशुशाला थाना अंब के अंतर्गत गांव ठठल में दर्शन सिंह पुत्र पुरषोत्तम निवासी वार्ड नंबर-2 की थी जिसमें अचानक ही चिंगारी सुलग गई। पशुशाला में आग भड़कती देख परिवार के सदस्य मौके पर एकत्रित हो गए और आग पर काबू पाने में जुट गए। परंतु आग की लपटें इतनी तेज थी कि 2 भैंसे चपेट में आने से ज़िंदा ही जल गई। आगजनी से करीब 1.5 लाख का नुक्सान हुआ है।


Posted

in

,

by

Tags: