पशुओं के लिए चारा लेने गए व्यक्ति की डंगे से गिरकर मौत

HNN / चंबा

जिला चंबा के चुवाडी में एक व्यक्ति की डंगे से नीचे गिरकर मौत हो जाने का मामला सामने आया है। मृतक व्यक्ति की पहचान 55 वर्षीय प्रेम लाल पुत्र हरदयाल गांव बड़गोत्रा भटियात के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार प्रेमलाल पशुओं को चारा लेने के लिए जंगल की ओर गया हुआ था।

इस दौरान पांव फिसलने से वह 12 फीट ऊंचे डंगे से नीचे गिर गया। जब वहां से गुजर रहे व्यक्ति ने उसे खाई में पड़ा हुआ देखा तो उसने इसकी सूचना तुरंत परिवार के सदस्यों को दी। इसके बाद व्यक्ति को खाई से बाहर निकाला गया और तुरंत सिविल अस्पताल ले गए, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। उधर डीएसपी डलहौजी विशाल वर्मा ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।


Copy Short URL


WA

Posted

in

,

by

Tags: