HNN/ सोलन
सोलन जिला भाजपा के अध्यक्ष रहे व सिरमौर जिला के प्रभारी एवं प्रदेश कार्यसमिति सदस्य पवन गुप्ता ने अपने दोनों पदों से त्याग पत्र दे दिया है। आज सुबह ही उन्होंने सोशल मीडिया के माध्यम से इस बाबत जानकारी दी है। इस दौरान उन्होंने लिखा कि “पिछले 6 माह से लगातार प्रताड़ित किए जाने के कारण मैं जिला सिरमौर भाजपा प्रभारी व प्रदेश कार्यसमिति सदस्य भाजपा से त्यागपत्र दे रहा हूं।”
यह इस्तीफा उन्होंने पार्टी प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप को भेजा है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पवन गुप्ता की पार्टी में किसी भी स्तर पर सुनवाई न होने के चलते उन्होंने इस्तीफा दिया है। वह सोलन जिला के भाजपा अध्यक्ष, नगर परिषद सोलन के अध्यक्ष व बघाट बैंक के चेयरमैन भी रह चुके हैं। पवन गुप्ता बघाट बैंक में नामित समिति के सदस्य भी बीते वर्ष से बने हुए थे, लेकिन उनके सहित चार अन्य सदस्यों को पद से हटा दिया गया था।