लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

पर्यावरण समिति स्थापना दिवस पर आयोजित प्रतियोगिता में जैपलीन कौर प्रथम और….

PARUL | 15 सितंबर 2023 at 3:30 pm

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

निर्णायक मंडल में पत्रकार पत्रकार पुंडीर रहे शामिल

HNN/नाहन

प्रकृति के संसाधनों के संरक्षण की सीख देने वाली और हिमाचल प्रदेश में खूब नाम कमा रही संस्था पर्यावरण समीति नाहन ने अपने स्थापना दिवस के मौके पर एक अंतरस्कूल भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया। ज़िसमें शहरभर के विभिन्न स्कूल के होनहार विद्यार्थियों ने अपने वक्तव्यों के माध्यम से फ्लास्टिक प्रदूषण, मोबाइल के दुष्प्रभाव और पंचतत्वों की सुरक्षा पर जन-जागरुकता की सीख दी।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

समीति के अध्यक्ष प्रसिद्ध पर्यावरणविद समाजसेवी, शिक्षाविद डॉ. सुरेश जोशी के अनुसार इस स्थापना दिवस समारोह के मुख्यअतिथि शिक्षाविद और प्रधानाचार्य श्री के.के. चन्दोला ने की।जबकि समाजसेवी प्रो. अमर सिंह विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुए। भाषण प्रतियोगिता में सैनिक कल्याण बोर्ड सोलन, सिरमौर के उपनिदेशक दीपक धवन, बी.आर .सी. शिक्षा संस्थान के निदेशक पवन ममगाई और माने जाने पत्रकार सूरत पुंडीर ने बतौर प्रतियोगिता के निर्णनायक मंडल की भूमिका निभाई।

इस आवसर पर ए.वी.एन. स्कूल के आदर्श मोनाल इको क्लब ने पर्यावरण संरक्षण पर एक प्रदर्शनी का भी आयोजन किया। इस भाषण प्रतियोगिता में ए.वी.एन. स्कूल की जपलीन कौर ने प्रथम, अरीहंत स्कूल के आयुष्मान ने द्वितीय और कार्मल स्कूल के आदित्य ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। जबकि डी.ए.वी. की पवनी अग्रवाल को सांत्वना पुरस्कार प्राप्त हुआ।

विद्यार्थियों को अपने शुभकामनायें प्रदान करते हुए समारोह के मुख्य अतिथि श्री के.के. चन्दोला ने कहा कि हम सभी को अपने बाह्य पर्यावरण के अलावा आंतरिक पर्यावरण की भी देखभाल की भी अतिआश्यक है और हमेशा से ही हमारे धर्म ग्रंथ इस की सीख मानवता को देते कार्यक्रम का संचालन डॉ. श्रीकांत अकेला ने किया और अंत में समीति के महासचिव प्रो. रविकांत शर्मा ने उपस्थित सभी शिक्षाविदों, समासेवियों, अध्यापकों का धन्यवाद किया।

इस अवसर पर मो. क्युम, राजेश कुमार, दिनेश भारद्वाज, संदीप कुमार, भानु प्रकाश, प्रतिभा चन्दोला, निरूपमा जोशी, ओंकार ज़मवाल, के.सी. सोहल, कृष्ण कुमार गौर, अशोक गौतम, सहित समीति के सभी पदाधिकारियों और विभिन्न विद्यालयों से आए अध्यापकों ने भाग लिया। हैं। इस अवसर पर समीति के अध्यक्ष डॉ. सुरेश जोशी समीति के सामाजिक शैक्षिक कार्यों पर गहनता से प्रकाश डाला और समीति के कार्यों को समर्थन देने के लिए विद्यार्थियों और विद्यालयों की सराहना भी की।

कार्यक्रम का संचालन डॉ. श्रीकांत अकेला ने किया और अंत में समीति के महासचिव प्रो. रविकांत शर्मा ने उपस्थित सभी शिक्षाविदों, समासेवियों, अध्यापकों का धन्यवाद किया। इस अवसर पर मो. क्युम, राजेश कुमार, दिनेश भारद्वाज, संदीप कुमार, भानु प्रकाश, प्रतिभा चन्दोला, निरूपमा जोशी, ओंकार ज़मवाल, के.सी. सोहल, कृष्ण कुमार गौर, अशोक गौतम, सहित समीति के सभी पदाधिकारियों और विभिन्न विद्यालयों से आए अध्यापकों ने भाग लिया।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


[web_stories title="false" view="grid", circle_size="20", number_of_stories= "7"]