HNN/ शिमला
बीती रात से प्रदेश में मौसम ने एक बार फिर से करवट बदल ली है। मौसम के करवट बदलते ही लाहुल-स्पीति व मनाली के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी का दौर लगातार जारी है जिससे एक बार फिर से शीतलहर तेज हो गई है। बता दें कि बीती रात से मनाली सहित ऊंची चोटियों में बर्फबारी हो रही है जिससे पर्यटक बेहद खुशी है।
तो वही रोहतांग दर्रे में भी बर्फबारी का दौर जारी है। रोहतांग दर्रे में तक़रीबन आधा फीट तक बर्फ की मोटी परत जम गई है। रोहतांग दर्रे सहित पर्यटन स्थल राहनीनाला, ग्राम्फु, कोकसर, मढ़ी, धुंधी, सिस्सु व फातरु, अंजनी महादेव व गुलाबा में भी बर्फबारी हुई है।
मनाली की ऊंची चोटियों मकरवे, शिकरवे, सेवन सिस्टर पीक, लद्दाखी पीक, पतालसू पीक, हनुमान टिब्बा, देउ टिब्बा, व्यास कुंड, दशौहर, भुगू झील, हामटा पास और शिरघन तुंग पर हल्का हिमपात हो रहा है। शिमला के कुफरी, संजौली और नारकंडा में बर्फ के फाहे गिरे हैं।