परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम में हिमाचल की आरूषि ने पीएम से किया यह सवाल, मांगा सुझाव…

ByPRIYANKA THAKUR

Jan 27, 2023

HNN /चंबा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम में हिमाचल के जिला चंबा स्थित केंद्रीय विद्यालय बनीखेत की जमा एक की छात्रा आरूषि ठाकुर ने परीक्षा को लेकर अपना प्रश्न प्रधानमंत्री से पूछा और इसका सुझाव मांगा।

आरुषि ने कहा कि परीक्षा के दौरान जो बात मुझे सबसे अधिक परेशान करती है, वह यह है कि पढ़ाई कहां से शुरू करूं। मुझे हमेशा लगता है कि मैं सब कुछ भूल गई हूं और मैं इसी के बारे में सोचती रहती हूं। इससे मुझे तनाव हो जाता है।

आरूषि का प्रधानमंत्री ने मार्गदर्शन किया और बताया कि वह कार्य को समयबद्ध तरीके से करें। इससे आपका कार्य भी आसानी से होगा और मन में तनाव भी नहीं होगा। प्रधानमंत्री से मार्गदर्शन पाकर आरूषि काफी उत्साहित हैं।

गौरतलब है कि आज शुक्रवार को प्रदेश के सभी ग्रीष्मकालीन स्कूलों में परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम दिखाया गया। हिमाचल के दो विद्यार्थी नई दिल्ली में हुए लाइव कार्यक्रम में मौजूद रहे, जिसमें आरुषि भी शामिल रही।

The short URL is: