HNN / नाहन
हिमाचल परिवहन सेवानिवृत्त कर्मचारी कल्याण मंच की मासिक बैठक आज सनातन धर्म मंदिर के प्रांगण में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता राजेंद्र कुमार ने की। वही, बैठक की कार्यवाही का संचालन महासचिव हरशरण शर्मा ने किया। बैठक में सभी सेवानिवृत्त कर्मचारियों ने सरकार का अभी हाल ही में लागू किए गए नए वेतनमान को लेकर आभार जताया।
इस दौरान कर्मचारियों ने बैठक में अपनी कुछ मांगे भी रखी। जिसमे सेवानिवृत्ति के पेंशन का एरियर एकमुश्त दिया जाए। वही, 2016 से लंबित एरियर का भी एक मुश्त भुगतान किया जाए। क्योंकि अधिकतर पेंशनर वृद्ध हो चुके हैं तथा कुछ एक बीमार भी चल रहे हैं। वहीं उन्होंने यह भी मांग उठाई कि सेवानिवृत्त कर्मचारियों की गाड़ियों को निशुल्क पार्क में सुविधा प्रदान की जाए। उन्होंने निशुल्क यात्रा पत्र के स्थान पर परिचय पत्र जारी करने की भी मांग उठाई।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
बैठक में सतीश कुमार, बृज भूषण, राजेंद्र कुमार, हरशरण शर्मा, बालाराम, भरत सिंह, गुमान सिंह, त्रिलोक, गीताराम, कश्मीर सिंह, मोहम्मद इस्लाम, कृष्ण चंद्र, ओम प्रकाश, शेर सिंह, अमर कुमार, प्रवीण कुमार, करनाल सिंह और रमेश कुमार आदि इस मौके पर मौजूद रहे।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group