HNN / कांगड़ा
जिला कांगड़ा के थाना डमटाल के अंतर्गत आने वाले गांव लोधवां में देर रात पराली के ढेर में आग लग गई। आग लगने से आसपास के क्षेत्र में हड़कंप मच गया और गांव में अफरा-तफरी का माहौल पैदा हो गया। इसके बाद सभी गांव वासियों ने मिलकर आग को बुझाने की बहुत कोशिश की लेकिन सूखी पराली होने के चलते आग ओर ज्यादा बढ़ती गई।
इसके बाद पंचायत उप प्रधान व प्रधान मौके पर पहुंचे और उन्होंने तुरंत अग्निशमन विभाग की टीम को फोन किया। सूचना मिलते ही पुलिस व अग्निशमन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। इस अग्निकांड से गुज्जर समुदाय के लोगों को काफी नुक्सान हुआ है।