Himachalnow/सोलन
परवाणू पुलिस ने होप फाउंडेशन नशा मुक्ति केंद्र में लूटपाट के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। यह घटना 5 जून 2024 की रात को हुई, जब आरोपी शाहिल व जतिन अपने साथियों के साथ दीवार फांदकर केंद्र में घुसे। उनके पास डंडे व लोहे की रॉड थीं। उन्होंने केंद्र के मरीजों को धमकाकर भगा दिया व प्रभपाल सिंह के भाई जो केंद्र का कार्य देख रहे थे, को डराकर 80 हजार नकद व मोबाइल फोन लूट लिया।
पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज व तकनीकी सहायता से कार्रवाई करते हुए पहले आरोपी साहिल (26) को मनी माजरा से गिरफ्तार किया। उसकी निशानदेही पर लूटे गए कैमरा डीवीआर व वाहन (HR-49J-8055) भी बरामद कर लिया है। लगातार छापेमारी के बाद पुलिस ने दूसरे आरोपी पीयूष पपलानी (28) को पिंजौर से गिरफ्तार किया। उससे पूछताछ के दौरान कई अहम जानकारियां मिलीं। आरोपी को तीन दिन की पुलिस हिरासत में लेकर मामले की जांच की जा रही है।
पुलिस अन्य फरार आरोपियों की तलाश में जुटी है और उनके आपराधिक रिकॉर्ड की जांच कर रही है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही मामले में शामिल अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार किया जाएगा।