HNN/ मंडी
नशा तस्करों ने पब्लिक ट्रांसपोर्ट को नशे की तस्करी का जरिया बना लिया है। अन्य राज्यों से तस्कर नशे की सामग्री लेकर बसों में आराम से प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्रों में पहुंच रहे हैं। अब तक प्रदेश में कई मामले तस्करी के बसों में पकड़े जा चुके हैं। वहीँ, एचआरटीसी की बसों में ज्यादा मामले सामने आने के बाद पुलिस ने अब रूटीन जांच शुरू कर दी है।
ताज़ा मामला जिला मंडी का है जहां पुलिस ने बस में सवार एक युवक से चरस की खेप पकड़ी है। सदर थाना पुलिस ने बीते दो महीनों में चरस तस्करी का यह 12वां मामला पकड़ा है। जानकारी अनुसार सदर थाना पुलिस की टीम ने भयूली पुल के पास नाकाबंदी के दौरान सामने से आ रही एक बस को जांच के लिए रुकवाया।
इस दौरान 30 वर्षीय मेघ सेन पुत्र जीतो राम निवासी गाँव लखनार डाकघर बहाली तहसील ज्वाली जिला कांगड़ा की तलाशी ली गई तो 750 ग्राम चरस बरामद हुई। एसपी मंडी शालिनी अग्निहोत्री ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।