HNN / शिमला
राजधानी शिमला में एक एचआरटीसी के चालक ने जंगल में पेड़ से फंदा लगाकर मौत को गले लगा लिया। मृतक चालक की पहचान 45 वर्षीय घनश्याम निवासी मंडी के रूप में हुई है। वहीं पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आगामी कार्यवाही शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार घनश्याम ने रात का खाना खाया और कमरे में सोने चला गया। सुबह घनश्याम को बस लेकर बलैण से शिमला जाना था। जब सुबह बस तय समय पर नहीं चली तो परिचालक ने उसे फोन किया लेकिन किसी ने फोन नहीं उठाया। इसके बाद पुलिस को इसकी सूचना दी गई। टीम ने मौके पर पहुंचकर कमरे में जाकर देखा तो चालक का फोन कमरे में था। पुलिस ने उसे हर जगह ढूंढा लेकिन कुछ पता नहीं चल पाया।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
इसी बीच पुलिस को फोन पर सूचना मिली कि एक व्यक्ति जंगल में पेड़ से लटका हुआ है। इसके बाद जब पुलिस की टीम मौके पर पहुंची तो देखा कि घनश्याम पेड़ से लटका हुआ था। उधर, डीएसपी हेडक्वार्टर कमल किशोर वर्मा ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है। पुलिस जांच कर रही है।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group