HNN/ बिलासपुर
बरमाणा पुलिस थाना क्षेत्र के तहत शिमला-मंडी नेशनल हाईवे पर नम्होल के समीप एक दर्दनाक हादसा पेश आया है। यहां स्कूटी पर सवार होकर अपने पति के साथ जा रही महिला की मृत्यु हो गई है। हुआ यूं कि महिला शमीमा अपने पति के साथ स्कूटी पर सवार होकर भाई की बारात में जा रही थी।
इसी दौरान जब वह नम्होल के पास खरोटा बाग पहुंचे तो उनकी स्कूटी (HP24B 9946) को ओवरटेक करते हुए पीछे से आ रहे ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी। ट्रक की टक्कर से महिला और उसका पति दोनों नीचे गिर गए। जिसके बाद दोनों को उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया गया जहां पर महिला की मृत्यु हो गई।
तो वहीं दूसरी तरफ पुलिस ने मौके पर पहुंचकर महिला के शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल पहुंचाया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आगामी कार्यवाही अमल में लाई है।