HNN/ नाहन
एनएसयूआई कफोटा इकाई द्वारा कैंपस अध्यक्ष नरेंद्र शर्मा की अध्यक्षता में एक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में एनएसयूआई जिला सचिव विक्रम शर्मा विशेष रूप से मौजूद रहे। विक्रम शर्मा ने छात्रों को एनएसयूआई की विचारधारा से अवगत करवाया और साथ ही छात्रों को सन्देश दिया कि एनएसयूआई “पढ़ो और पढ़ने दो” की नीति पर विश्वास करता है।
प्रेस को जारी गए बयान में विक्रम शर्मा ने बताया कि कफोटा में कॉलेज मात्र तीन कमरों में चल रहा है पर सरकार के द्वारा इसकी कोई सुध नही ली जा रही है। साथ ही मस्तभोज से यहाँ काफी छात्र पढ़ने आते है तथा उन्हें 8 बजे कॉलेज पहुंचना पड़ता है परंतु उनके लिए कोई बस सुविधा नही है। उन्होंने बताया कि कॉलेज के भवन का कार्य सुस्त पड़ा हुआ है।
कई बार एनएसयूआई इसके लिए आवाज उठा चुकी है लेकिन सरकार को छात्रों के भविष्य की कोई चिंता नही है। इस बैठक में एनएसयूआई वरिष्ठ कार्यकर्ता मुकुल पुंडीर, सुमन, ऋतिक, अंशुल, रीना, मनीषा, ऋतिक तोमर , अनिशा, राजेश, दलीप आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।