HNN / ऊना
पंजाब में चुनावों के चलते हिमाचल-पंजाब सीमाओं में चौकसी बढ़ा दी गयी है। रविवार को डीआईजी सुमेधा द्विवेदी ने सीमावर्ती इलाकों का दौरा कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। उन्होंने हिमाचल के साथ लगती सीमा पर चौकसी बढ़ाने के आदेश जारी किए। उन्होंने कहा कि करीब पांच किलोमीटर का क्षेत्र पंजाब से जुड़ा है, जगह-जगह नाके और गश्त बढ़ाई जाये।
गौरतलब है कि 20 फरवरी को पंजाब में चुनाव हैं जिसे देखते हुए यह सख्ती बरती गई है। वही , थाना प्रभारी और चौकी प्रभारियों को निर्देश दिए हैं कि वह चौकसी बढ़ाएं और वह खुद भी बीच-बीच में इसकी जांच करें। उन्होंने कहा कि पंजाब विधानसभा चुनाव में शांतिपूर्ण मतदान के लिए हिमाचल पुलिस पंजाब पुलिस की मदद के लिए हर समय तैयार है।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group