HNN / ऊना
जिला ऊना के अंब में आपसी विवाद के चलते पड़ोसियों ने साथ लगते घर में तोड़फोड़ कर परिवार की महिलाओं के साथ गाली-गलौच की। इतना ही नहीं पड़ोसियों ने रसोई घर में बनी चूल्हे की चिमनी भी तोड़ डाली। इसके बाद इसकी शिकायत तुरंत पुलिस को दी गई। वहीं पुलिस ने पड़ोसी परिवार सहित आठ लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी कार्यवाही शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार पीड़िता सुनीता ने पुलिस को बताया कि वह अपने काम में व्यस्त थी और उसकी जेठानी रसोई में काम कर रही थी। उसी दौरान पड़ोसियों ने अचानक आंगन में आकर उनके साथ गाली-गलौज करनी शुरू कर दी। इतना ही नहीं उन्होंने उन दोनों को जान से मारने की धमकी दी और तैश में आकर छत पर चढ़कर चूल्हे की चिमनी तोड़ दी।
उधर, डीएसपी अम्ब मनोज जम्वाल का कहना है कि टकारला में गाली गलौज और घर में तोड़फोड़ को लेकर एक महिला की शिकायत मिली है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर आरोपी परिवार पर केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।