HNN / ऊना
अवैध पटाखा फैक्ट्री ब्लास्ट कांड के बाद रीजनल अस्पताल ऊना से पीजीआई रैफर किए गए मरीजों में से एक मरीज रहस्यमयी परिस्थितियों में गायब हो गया है। मरीज के गायब होने से जहां पुलिस की चिंताए बढ़ गई है, वही प्रशासन के सामने भी समस्या खड़ी हो गई है।
जानकारी के अनुसार पटाखा फैक्ट्री ब्लास्ट में घायल मरीजों को पीजीआई रैफर किया गया है। यहां जब एक और मरीज को ऊना अस्पताल से रेफर किया गया तो वहां चिकित्सकों ने उसे भर्ती करने से मना कर दिया। चिकित्सकों का कहना है कि मरीज 30 फ़ीसदी जला हुआ है, वही उसकी हालत में काफी सुधार है।
इसके बाद मरीज अपना इलाज करवाने के लिए अंबाला जाने की बात करने लगा। इसी दौरान मौका देख कर वह वहां से फरार हो गया। पुलिस मरीज की तलाशी कर रही है, लेकिन अभी तक उसका कहीं कुछ पता नहीं चल पाया है।