भगत सिंह को चुना गया जिला अध्यक्ष व महासचिव चुने रजनीश शर्मा
HNN / नाहन
जिला सिरमौर संयुक्त पटवार एवं कानूनगो महासंघ की बैठक ददाहू में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता मदन लाल कार्यालय कानूनगो हरिपुरधार द्वारा की गई। बैठक में समस्त तहसीलों एवं उप -तहसीलों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया। जिला सिरमौर की नई कार्यकारिणी के समस्त पदाधिकारी गण का चुनाव सर्व समिति से किया गया।
जिसमें भगत सिंह को जिलाध्यक्ष, विकास कुमार वरिष्ठ उपाध्यक्ष, रजनीश शर्मा महासचिव, सुदर्शन भट्ट ,दीपक चौधरी, परमेश्वर दत्त शर्मा, विनोद तोमर व राम सिंह राज्य प्रतिनिधि, दिनेश कुमार, राजेंद्र कुमार, राजेंद्र शर्मा, अंकुश शर्मा,उप प्रधान, कला पवार कोषाध्यक्ष, चेतन चौहान प्रेस सचिव, मनोज शर्मा संगठन सचिव, ज्योत्सना चौहान वित्त सचिव, अनुज शर्मा व विष्णु भारद्वाज, संयुक्त सचिव, ओम प्रकाश मुख्य सलाहकार, मदनलाल कानूनी सलाहकार, नरदेव सिंह ऑडिटर, दर्शन सिंह प्रवक्ता के पद पर चुने गए।
संयुक्त पटवार एवं कानूनगो महासंघ के नवनियुक्त जिलाध्यक्ष भगत सिंह ने कहा कि वह महासंघ की सभी मांगों को विभागीय अधिकारियों व प्रदेश सरकार तक पहुंचाने के लिए हमेशा प्रशिक्षण रहेंगे।
Share On Whatsapp