उपमंडल संगड़ाह व शिलाई की दर्जन भर पंचायतों से पंहुचे श्रद्धालु
HImachalnow/संगड़ाह
उपमंडल संगड़ाह की हरिपुरधार उपतहसील के गांव पंजाह में आयोजित माता घुड़याली के दो दिवसीय जागरण के समापन समारोह में सोमवार को सैंकड़ों श्रद्धालुओं ने माता का आशीर्वाद प्राप्त किया।
बढ़ोल पंचायत के घुड़याली अथवा कुचियाट माता के मंदिर पंजाह में जागरण व शांत जैसे धार्मिक अनुष्ठान में उपमंडल संगड़ाह व साथ लगते शिलाई हल्के की दर्जन भर पंचायतों से श्रद्धालु पंहुचते हैं।
जागरण के समापन समारोह में सैंकड़ों लोगों द्वारा किया गया सामूहिक नाटी अथवा रासा लोक नृत्य मुख्य आकर्षण रहा। आयोजकों के अनुसार 18 साल बाद जागरा कहलाने वाले माता के जागरण की यह परंपरा निभाई गई।