HNN / काँगड़ा
पंजाब विधानसभा चुनाव के लिए आज से मतदान शुरू हो गया है। ऐसे में पड़ोसी राज्य में शुरू हुए चुनावों को लेकर हिमाचल पुलिस भी सतर्क है। हिमाचल पुलिस ने नूरपुर और जवानी में नाके लगाए हुए हैं, क्योंकि यह हिस्से पंजाब से सटी सीमा पर है। ऐसे में चुनावों को लेकर किसी भी तरह की कोई अप्रिय घटना ना हो इसके लिए पुलिस सतर्कता बरत रही है।
इतना ही नहीं देर रात इन सीमावर्ती क्षेत्रों में डीआईजी व एसपी ने भी निरीक्षण किया। उन्होंने नाकों पर तैनात जवानों को सतर्क रहने के लिए कहा। जब तक पंजाब में विधानसभा चुनाव खत्म नहीं हो जाते तब तक पंजाब-हिमाचल बॉर्डर पर कांगड़ा पुलिस का सख्त पहरा रहेगा।