HNN/नाहन
नाहन : हिमाचल प्रदेश के परिवहन विभाग सिरमौर ने पंजाब रोडवेज के अमृतसर डिपो-दो के जीएम को नोटिस जारी किया है। आरटीओ की ओर से जारी नोटिस में संबंधित बस के चालक-परिचालक को आरटीओ कार्यालय नाहन में तलब किया गया है। आरटीओ ने यह कार्रवाई नाहन निवासी के टांक की शिकायत पर अमल में लाई।
दरअसल के. टांक ने 18 सितंबर 2024 को इस बाबत आरटीओ सिरमौर को ई-मेल के माध्यम से शिकायत भेजी थी कि अमृतसर डिपो-दो की एक बस पांवटा साहिब से शाम 6ः25 पर चलती है, जो शाम करीब साढ़े 7:00 बजे नाहन से 3 किलोमीटर दूर दोसड़का पहुंचती है। वह प्रतिदिन पांवटा साहिब से नाहन तक सफर करते हैं. आरटीओ को शिकायत करने से कुछ दिन पहले वह इसी बस में पांवटा साहिब से नाहन आ रहे थे. बस का रूट पांवटा साहिब-नाहन-अमृतसर था।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
जैसे ही बस दोसड़का पहुंची तो नाहन आने वाली सवारियों को दोसड़का पर ही उतार दिया गया, जिसमें वह भी शामिल थे। जबकि, टिकट की एवज में पैसे पूरे नाहन तक लिए गए। टांक ने बताया कि इस संबंध में बस के चालक-परिचालक देरी का बहाना बनाकर नाहन न आकर दोसड़का से ही बस लेकर अपने निर्धारित गंतव्य की तरफ निकल गए. यही नहीं 100 रुपए पूरा किराया वसूलने के बाद जो टिकट उन्हें दिया गया, उस पर भी बस का रूट पांवटा साहिब-नाहन अंकित था।
.
इस पर आरटीओ सिरमौर ने न केवल बिना परमिट पर संबंधित बस का 10,000 रुपए का चालान किया, बल्कि, गत 7 अक्तूबर 2024 को पंजाब रोडवेज अमृतसर-दो के जीएम को भी यात्री की शिकायत के साथ एक नोटिस जारी किया, जिसमें कहा गया कि उक्त शिकायत के अलावा भी टेलीफोन पर भी इस संदर्भ में काफी शिकायतें मिल रही है। वहीं अमृतसर डिपो की बसों के नाहन-दोसड़का से रूट बदलने की सूचनाएं भी बार-बार मिल रही है। इसके चलते यात्रियों विशेषकर बुजुर्गों, बच्चों व महिलाओं को सामान सहित दोसड़का में उतारा जा रहा है, जबकि उनसे नाहन तक का किराया पूरा वसूल किया जा रहा है।
नोटिस में जीएम से कहा गया कि उक्त बस के चालक-परिचालक को वह इसी माह 16 अक्तूबर को दोपहर 3:00 बजे आरटीओ कार्यालय नाहन में उपस्थित होने और इस लापरवाही के कारणों को बताने का निर्देश दें। साथ ही कहा गया कि संबंधित बसों को नाहन शहर से निर्धारित मार्ग पर बस चलाने के लिए भी निर्देशित करें। ऐसा न करने पर नियमानुसार कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। आरटीओ सिरमौर सोना चंदेल चालन काटने और नोटिस जारी करने की पुष्टि की है।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group