HNN / सोलन
पंजाब में चुनावों के चलते हिमाचल-पंजाब सीमाओं में चौकसी बढ़ा दी गयी है। पंजाब चुनाव को देखते हुए पुलिस कप्तान ने हिमाचल की लगती सीमा पर चौकसी बढ़ाने के लिए आदेश जारी किए हैं। उन्होंने कहा कि करीब पांच किलोमीटर का क्षेत्र पंजाब से जुड़ा है, इससे जगह-जगह नाके और गश्त बढ़ाई गई है।
20 फरवरी को पंजाब में चुनाव हैं जिसे देखते हुए यह सख्ती बरती गई है। वही , थाना प्रभारी और चौकी प्रभारियों को निर्देश दिए हैं कि यहां पर चौकसी बढ़ाएं और वह खुद भी बीच-बीच में इसकी जांच करें। उधर, एसपी मोहित चावला ने कहा कि जन सहयोग और पंचायत प्रतिनिधियों को लगातार पुलिस का सहयोग मिल रह है जिससे पुलिस बढ़िया कार्य कर रही है।
Share On Whatsapp