HNN/ काँगड़ा
पंजाब नेशनल बैंक मंडल धर्मशाला द्वारा सतर्कता जागरूकता सप्ताह ‘‘स्वतंत्र भारत / 75रू सत्यनिष्ठा से आत्मनिर्भरता’’ के अन्तर्गत मंडल प्रमुख अमरेन्द्र कुमार एवं उप मंडल प्रमुख राजेन्द्र कुमार द्वारा सभी स्टाफ सदस्यों को शपथ दिलाई गई। इसके साथ-साथ पंजाब नेशनल बैंक की सभी शाखाओं द्वारा भी यह शपथ ली गई कि न रिश्वत लेंगे और न ही रिश्वत देगें।
इस सप्ताह के अन्तर्गत विभिन्न गतिविधियों का भी आयोजन किया गया तथा लोगों को बैंक द्वारा बेहतर एवं सुगमता पूर्ण सेवाएं प्रदान करने हेतू संकल्प लिया गया तथा लोगों से बिना झिझक इन सुविधाओं का उपयोग करने का अनुरोध किया। इस सम्बन्ध में मंडल कार्यालय एवं शाखाओं के सदस्यों द्वारा धर्मशाला में सर्तकता जागरूकता के अन्तर्गत पथ सचलन किया गया। यह कार्यक्रम पहली नवम्बर तक जारी रहेगा।