HNN/ बिलासपुर
हिमाचल प्रदेश के प्रसिद्ध शक्तिपीठ श्री नयनादेवी मंदिर में रविवार को श्रद्धा का सैलाब उमड़ पड़ा। इस दौरान प्रदेश सहित बाहरी राज्यों से हजारों श्रद्धालु मां के दर पर नमस्तक होने पहुंचे। पंच भीष्म के चलते माता श्री नयनादेवी के दरबार में भक्तों की काफी भीड़ लगी रही।
रविवार को सुबह से लेकर शाम तक भक्तों का आना जारी रहा। इस दौरान हजारों की तादाद में श्रद्धालुओं ने मां के चरणों में शीश नवाया और दिल खोलकर चढ़ावा भी चढ़ाया। मंदिर के पुजारी उमेश कुमार गौतम ने बताया कि रविवार को पंच भीष्म और छुट्टी का दिन होने के चलते भारी तादाद में श्रद्धालु पहुंचे। इस दौरान श्रद्धालुओं को कोविड गाइडलाइंस के तहत ही मां के दरबार में शीश नवाने भेजा गया।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group