dead-1.jpg

पंचायत के साथ लगते जंगल में मिला युवक का शव, गांव में मचा हड़कंप

HNN / हमीरपुर

हिमाचल प्रदेश के जिला हमीरपुर के साथ लगते पंचायत कठियाना के जंगल में एक युवक का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। युवक की अभी तक शिनाख्त नहीं हो पाई है, पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है। जानकारी के अनुसार आज सुबह जब गांव के कुछ लोग पंचायत के साथ लगते जंगल में लकड़िया लेने गए तो उन्होंने वहां एक युवक का शव देखा।

इसके बाद उन्होंने इसकी सूचना तुरंत पंचायत प्रधान को दी। सूचना मिलते ही पंचायत प्रधान ने पुलिस को इस बारे में खबर दी और गांव वालों के साथ जंगल पहुंचा। पुलिस की टीम ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए हमीरपुर अस्पताल भेज दिया। वही, प्रारंभिक जांच में मामला हत्या का लग रहा है।


Copy Short URL


WA

Posted

in

,

by

Tags: