पंचायतों में प्रत्येक शनिवार को लगाई जाएगी कोविड वैक्सीन की दूसरी डोज

HNN / कांगड़ा

डॉ. गुरूदर्शन गुप्ता, मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया जिला कांगड़ा में 18 से 44 आयुवर्ग को कोविड वैक्सीन की दूसरी डोज के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा अब सप्ताह में एक बार प्रत्येक पंचायत में कोविड वैक्सीन का सत्र आयोजित किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि प्रत्येक शनिवार को जिन पंचायतों में कोविड वैक्सीन के लिए सेशन लगाया जाएगा उनमें भवारना ब्लॉक के तहत ग्राम पंचायत दैण, ग्राम पंचायत सलोह, डरोह, ख्ग्राम पंचायत फरेर, समूला, ग्राम पंचायत गदियाड़ा, ग्राम पंचायत रझंू, रमेहड़, ग्राम पंचायत मनसिम्बल में कोविड वैक्सीन लगाई जाएगी।

ग्राम पंचायत बरोट खास, ग्राम पंचायत रेहन-1 स्थित समलेट, ग्राम पंचायत चटेड़ झिकला, ग्राम पंचायत कुरल, ग्राम पंचायत भरमाड़, ग्राम पंचायत चकबाड़ी, ग्राम पंचायत धनेटी गरला, ग्राम पंचायत जगनोली और ग्राम पंचायत बरूना, गंगथ ब्लॉक के तहत ग्राम पंचायत बराण्डा, ग्राम पंचायत डागला, ग्राम पंचायत कदरेहड़, ग्राम पंचायत कोपड़ा, ग्राम पंचायत हरल, ग्राम पंचायत बरूही, ग्राम पंचायत भलेटा, ग्राम पंचायत बदूही, ग्राम पंचायत बासा-बजीरा, गंगथ, जसूर और नूरपुर और ग्राम पंचायत भरवाना में कोविड वैक्सीन लगाई जाएगी।

 इसी प्रकार इंदौरा ब्लॉक के तहत इंदौरा, बडूखर, ग्राम पंचायत दण्टल, ग्राम पंचायत मण्ड मनियानी, ग्राम पंचायत बिलोमहान्ता, ग्राम पंचायत बदरोहा, ग्राम पंचायत ठाकुुरद्वारा, ग्राम पंचायत छन्नी, ग्राम पंचायत माजरा और इंदपुर, ज्वालामुखी ब्लॉक के तहत ज्वालामुखी, ग्राम पंचायत बारीकलां, देहरा, ग्राम पंचायत खकलेहड़ा, ग्राम पंचायत कमलोटा, ग्राम पंचायत लुथां, ग्राम पंचायत नौशेरा, ग्राम पंचायत थिल्ल, ग्राम पंचायत नाहलियां, ग्राम पंचायत ठाकुरद्वारा, ग्राम पंचायत खैरियां, ग्राम पंचायत अलूहा और ग्राम पंचायत सियोटी खुरड़, महाकाल ब्लॉक के तहत ग्राम पंचायत बैजनाथ में कोविड वैक्सीन लगाई जाएगी।

वही, ग्राम पंचायत प्रेई, बसनूर, अन्सूई, ग्राम पंचायत बैदी, ग्राम पंचायत भितलू, चड़ी, नागनपट्ट, थुरल ब्लॉक के तहत थुरल, जयसिंहपुर, बगेतर, हलेड़, थैड़ू, बालकरूपी, लाहड़ू, सकोह, सनूंह, कूहन, बलोह, त्यारा ब्लॉक के तहत जीपीएस दाड़ी, ग्राम पंचायत घरकड़ी, ग्राम पंचायत रजियाणा खास, ग्राम पंचायत सदरपुर, ग्राम पंचायत सकोट, ग्राम पंचायत डगबार, ग्राम पंचायत चंदरोट, ग्राम पंचायत जमानाबाद, ग्राम पंचायत कंदरेहड़, अप्पर लंज, तकीपुर और एमसी कांगड़ा में वैक्सीन लगाई जाएगी।


Copy Short URL


WA

Posted

in

,

by

Tags: