लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

न्यूनतम वेतन की मांग को लेकर दिल्ली कूच करेंगे मीड डे मील कर्मी, ये है प्लान

Published ByPARUL Date Nov 18, 2024

Himachalnow/नाहन

जिला सिरमौर मिड डे मील वर्करज संबंधित सीटू नाहन ब्लॉक की बैठक ब्लॉक अध्यक्ष संदीप की अध्यक्षता में की गई। बैठक में नाहन ब्लॉक से 3 दर्जन के करीब लोगों ने भाग लिया। बैठक में मिड डे मील यूनियन की जिला महासचिव निर्मला और सीटू जिला महासचिव आशीष कुमार मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

बैठक को सम्बोधित करते हुए यूनियन की जिला महासचिव निर्मला और अध्यक्ष संदीप ने कहा की आज प्रदेश का मिड डे मील वर्कर का केंद्र की मोदी सरकार और प्रदेश की सरकारे लगातार शोषण कर रही है। बैठक में मिड डे मील वर्करज की स्थाई नौकरी और समाजिक सुरक्षा की मांग और 2013 में दिल्ली में आयोजित 45वें श्रम सम्मेलन के अनुसार इनको स्थाई कर्मचारी बनाने का जो दावा किया था। उसे लागू करना, मगर वे आज तक कागजों में ही सीमित हो गया।

सीटू जिला महासचिव आशीष कुमार ने अपने सम्बोधन में प्रदेश की कांग्रेस सरकार और केंद्र की भाजपा सरकार पर तीखा हमला किया। आशीष कुमार ने कहा की सरकारें महिला सशक्तिकरण की बाते तो करती है, मगर हकीकत इससे बहुत दूर है। मिड डे मील कर्मियों को सबसे कम मानदेय मिलता है, मगर वो भी समय से नहीं मिलता है। आशीष कुमार ने कहा की यूनियन को माननीय न्यायलय ने 10 महिने के बजाय 12 महीने वेतन देने का आदेश दिया था। मगर पहले जयराम सरकार और बाद में प्रदेश में कांग्रेस की सुक्खू सरकार ने इसे वर्करज को ना देने में अपनी रुचि दिखाई। जोकि प्रदेश में सबसे कम वेतन पर काम करने वाले वर्ग के प्रति उनका नजरिया दिखाता है।

आज बैठक में यूनियन स्तर पर ये निर्णय लिया गया कि 3 दिसंबर को दिल्ली में जिला सिरमौर से भी सेंकड़ों की संख्या में मिड डे मील वर्करज सीटू के बैनर तले इस रैली में भाग लेंगे।

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


Join Whatsapp Group +91 6230473841