HNN / संगड़ाह
उपमंडल संगड़ाह के अंतर्गत आने वाले हरिपुरधार, नौहराधार, गत्ताधार व चाडना आदि क्षेत्रों में मंगलवार सुबह करीब 10 बजे से रात करीब 8 बजे तक बिजली लगातार गुल रहने के बाद बुधवार को भी घंटों ब्लैक आउट रहा। बुधवार को भी सुबह 10 बजे से पहले ही क्षेत्र में बिजली गुल हुई और देर शाम तक भी आपूर्ती बहाल नही हो पाई है। बिजली गुल होने के कारण क्षेत्र के हजारों लोगो को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
सरकारी कार्यालयों में पिछले दो दिनों से कामकाज बुरी तरह से प्रभावित हो रहा है। सबसे अधिक असर बैंको के कामकाज पर पड़ रहा है। लोगो को बैंको में लेन देन में भारी परेशानियों का सामना करना पड रहा है। बिजली गुल होने के कारण क्षेत्र की कई उठाऊं पेयजल योजनाएं बंद हो गई है, जिसके कारण कई इलाको में पीने के पानी का संकट पैदा हो गया है।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
विद्युत विभाग के सहायक अभियंता पनोग सचिन कपूर ने बताया कि, सोलन के समीप गौड़ा पॉवर हाउस में खराबी आने से आपूर्ति बाधित हुई है। उन्होंने बताया कि, देर शाम तक आपूर्ति बहाल हो जाएगी।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group