पंचायत इकाईयों का होगा पुनर्गठन
HNN / संगड़ाह
हाटी समिति की नौहराधार तहसील इकाई की हुई बैठक में क्षेत्र में सदस्यता अभियान चलाने अथवा सदस्यों की संख्या बढ़ाए जाने के मुद्दे पर चर्चा हुई। समिति की संगड़ाह ब्लॉक इकाई के अध्यक्ष रविंद्र चौहान, नौहराधार यूनिट अध्यक्ष शिवचंद चौहान तथा सचिव भीम सिंह आदि ने बैठक मे समिति की पिछले एक साल की गतिविधियों पर जानकारी दी।
आगामी विधानसभा चुनाव से पूर्व समिति द्वारा क्षेत्र में सदस्यता अभियान चलाया जाएगा तथा पंचायत इकाइयों को पुनर्गठन किया जाएगा। गौरतलब है कि हाटी समिति 1960 के दशक से गिरीपार को जनजातीय दर्जा दिए जाने की मांग कर रही है।