HNN/ राजगढ़
जिला सिरमौर के नौहराधार में पुलिस की एसआईयू टीम ने ईंट के ट्रक से अवैध शराब का जखीरा पकड़ा है। इस दौरान ट्रक से कुल 250 पेटियां बरामद हुई है। राजगढ़ से नौहराधार की तरफ आ रहा अवैध शराब से लदा एचपी 71 3747 नंबर का ट्रक नौहराधार के पास सोतानी नामक स्थान पर पकड़ा गया है।
पुलिस ने मझौली निवासी 40 वर्षीय चालक को हिरासत में ले लिया है। ट्रक में मौजूद हरियाणा की शराब व बियर की पेटियों को ईंट के बीच में छिपाया गया था। पुलिस अधीक्षक सिरमौर ओमापति जम्वाल ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि, तहकीकात जारी है।
डीएसपी संगड़ाह शक्ति सिंह ने कहा कि सूचना मिलने के बाद वह भी मौके पर पहुंचे और जब पेटियों की गिनती की गई तो उसकी संख्या 250 पाई गई। उन्होंने बताया कि ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे हिरासत में ले लिया गया है और आरोपी से पूछताछ की जाएगी।