लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

नौकरी का सुनहरा अवसर, मैनेजर के इतने पदों के लिए यहां होगा इंटरव्यू…

Ankita | 4 जुलाई 2024 at 6:57 pm

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

HNN/ ऊना/वीरेंद्र बन्याल

मैसर्ज एसबीआई लाईफ इनश्योरेंस प्राईवेट लिमिटेड द्वारा 10 पद मैनेजर के अधिसूचित किए गए हैं। इन पदों के लिए साक्षात्कार 6 जुलाई को सुबह 10.30 बजे जिला रोजगार कार्यालय ऊना और 8 जुलाई को उप रोजगार कार्यालय अंब में साक्षात्कार का आयोजन किया जा रहा है।

जिला रोजगार अधिकारी अक्षय शर्मा ने बताया कि इन पदों के लिए शैक्षणिक योग्यता किसी भी स्ट्रीम में ग्रेजुएशन के साथ-साथ पांच साल का अनुभव होना अनिवार्य है। उन्होंने बताया कि अभ्यर्थी की आयु 18 से 45 वर्ष और वेतन 20 से 50 रूपये प्रतिमाह निर्धारित किया गया है।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

उन्होंने बताया कि इच्छुक व योग्य अभ्यर्थी अपने योगयता प्रमाण पत्र, जन्म तिथि, रोजगार कार्यालय पंजीकरण कार्ड, आधार कार्ड, दो पासपोर्ट साइज़ फोटो, बायोडाटा, मूल प्रमाण पत्र व अनुभव प्रमाण पत्र सहित साक्षात्कार में भाग ले सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए 89884-25215 पर सम्पर्क किया जा सकता है।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


[web_stories title="false" view="grid", circle_size="20", number_of_stories= "7"]