नॉर्थ पोर्टल पर पर्यटकों को वितरित किए जाएंगे जूट के बैग

ByPRIYANKA THAKUR

Dec 6, 2021

पर्यटकों को स्वच्छता के प्रति किया जाएगा जागरूक

HNN / लाहौल-स्पीति

स्वच्छता के प्रति जन जागरूकता पैदा करने के मकसद से देश में स्वच्छता अभियान चल रहा है। विशेषकर पर्यटक स्थलों पर साफ- सफाई की अक्सर जरूरत महसूस की जाती है। रोहतांग दर्रे के नीचे निर्मित अटल टनल खुलने के बाद बीते कुछ समय से लाहौल- स्पीति में पर्यटकों की आमद बहुत ज्यादा बढ़ी है। पर्यटन की इन बढ़ती गतिविधियों के साथ लाहौल- स्पीति  के परिवेश और पर्यावरण को साफ- सुथरा रखने की सोच के साथ लाहौल- स्पीति जिला प्रशासन ने नया कदम उठाया है। 

उपायुक्त लाहौल-स्पीति नीरज कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि अब अटल टनल के माध्यम से लाहौल-स्पीति में प्रवेश करने वाले पर्यटकों को जूट के बैग दिए जाने की योजना को मूर्त रूप दिया जा रहा है। बैग देने के साथ- साथ उन्हें स्वच्छता के बारे में जागरूक भी किया जाएगा ताकि पूरे भम्रण के दौरान उनके द्वारा उपयोग में लाए गए खाद्य पदार्थों के  रैपर, प्लास्टिक की बोतलों इत्यादि को वे इस बैग में एकत्रित करके रखें। वापसी यात्रा के समय बैग को नॉर्थ पोर्टल पर स्थापित कलेक्शन सैंटर पर लिया जाएगा।

पर्यटकों से एकत्रित किए गए इस कचरे को बाद में निस्तारण के लिए भेज दिया जाएगा। नीरज कुमार ने बताया कि टनल बनने के बाद जिले में पर्यटकों की तादाद काफी बढ़ती जा रही है। पर्यटकों द्वारा कूड़ा खुले में या सड़क किनारे फैंक दिया जाता है।  जिले को स्वच्छ व सुदंर बनाने के लिए प्रशासन ने जूट के बैग देने का फैसला किया है। फिलहाल 10 हजार जूट के बैग बनाने का आर्डर दिया है। जल्द ही ये सुविधा शुरू की जा रही है।

‘नॉर्थ पोर्टल पर बनेगा कलेक्शन सैंटर’
जिला प्रशासन ने तय किया है कि अटल टनल के नॉर्थ पोर्टल पर एक गारबेज कलेक्शन सैंटर बनाया जाएगा। यहां पर ही एन्ट्री के वक्त  जूट के बैग वितरित किए जाएंगे। उनसे अपील भी की जाएगी कि खुले में कूड़ा न फैंके और वापसी में गारबेज कलेक्शन सैंटर पर बैग जमा करवाएं।  


Notice: Undefined index: results in /home/u178909573/domains/himachalnownews.com/public_html/wp-content/themes/newsup/functions.php on line 282
The short URL is: