नेहरू युवा केंद्र ने करियर परामर्श कार्यशाला का किया आयोजन, छात्राओं को दी….

ByAnkita

Feb 3, 2023
Career-counseling-workshop-.jpg

HNN/ बिलासपुर

नेहरू युवा केंद्र बिलासपुर द्वारा राजकीय उच्च माध्यमिक पाठशाला छात्रा बिलासपुर में करियर परामर्श कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानाचार्य मनोज कुमार ने की। इस कार्यक्रम के दौरान प्रोफेसर नवेन्दु बंसल, लेक्चरर राजेश भारद्वाज और भूपेंद्र शर्मा ने सभी छात्राओं को विभिन्न करियर विकल्पों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। मनोज शर्मा ने कहा कि एक नए भारत के निर्माण के लिए युवाओं की भूमिका, चल रहे तकनीकी परिवर्तन और डिजिटल परिवर्तन ने छात्रों के लिए शिक्षण और सीखने की पद्धति को बदल दिया है।

स्टार्टअप इकोसिस्टम की उभरती प्रवृत्ति, यूनिकॉर्न की संख्या में वृद्धि युवा पीढ़ी की प्रतिभा का एक सकारात्मक संकेत और प्रमाण है। आयोजकों के प्रयासों की सराहना करते हुए उन्होंने उल्लेख किया कि प्रक्षेप जैसी करियर परामर्श कार्यशाला छात्रों को निर्णय लेने में मदद करेगी। इस अवसर पर जिला युवा अधिकारी प्रियंका राणा ने बताया कि करियर काउंसलिंग से अक्सर छात्र अपने करियर को लेकर कंफ्यूज होते है कि अब आगे उन्हें क्या करना है? हालांकि कई बार उनके आसपास के लोग उन्हें सलाह दे देते है लेकिन फिर भी उनके कई ऐसे सवाल होते है जिनके जवाब उन्हें मिल नही पाते है।

कई बार कंफ्यूजन की वजह से या किसी अपने बड़े की सलाह पर छात्र गलत रास्तों पर निकल पड़ते है। जिसका नतीजा बाद में ये होता है कि वे अपने करियर से बहुत ही कम समय में ऊब जाते है। छात्रों के इसी कंफ्यूजन को दूर करने के लिए उन्हें करियर काउंसलर या एक्सपर्ट से मदद लेने की सलाह दी जाती है। अगर कोई छात्र समय रहते करियर काउंसलर की मदद ले लेता है तो उसके सारे कंफ्यूजन दूर होकर उसे एक सही रास्ता नजर आता है।

The short URL is: