नेहरु युवा केन्द्र ने जिला के विभिन्न स्थानों पर चलाया मतदाता जागरूकता अभियान

ईवीएम और वीवीपैट मशीन की कार्यप्रणाली के बारे में दी जानकारी

HNN / चंबा

सहायक निर्वाचन अधिकारी एवं अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी डॉ संजय धीमान ने बताया कि सुव्यवस्थित मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचक सहभागिता कार्यक्रम “स्वीप” के तहत भरमौर क्षेत्र में मतदान के प्रति लोगों  को प्रोत्साहित जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। 

स्वीप कार्यक्रम के तहत लोगों को मतदान का महत्व और मतदान के दौरान प्रयोग होने वाली  ईवीएम और वीवीपैट मशीन की कार्यप्रणाली के बारे में जानकारी दी जा रही है। उन्होंने बताया कि इसी कड़ी के तहत ग्राम पंचायत तुंदाह, बन्नी माता व मांधा   में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए गए ।

कार्यक्रम के दौरान लोगों को मतदान का महत्व के बारे में अवगत करवाया गया। इसके अतिरिक्त ईवीएम और वीवीपैट मशीन से मतदान मतदान डालने और मतदान के सत्यापन की विस्तृत जानकारी दी। जागरूकता अभियान में पोस्टर और पंपलेट के माध्यम द्वारा महत्वपूर्ण जानकारी से उपस्थित लोगों को अवगत करवाया। सहायक निर्वाचन अधिकारी ने लोगों को मतदान में अपनी सहभागिता सुनिश्चित बनाने का भी आह्वान किया है ।


Posted

in

,

by

Tags: