बोले देनी थी नौकरियां मगर बारह हजार को दिखाकर बाहर का रास्ता किया बेरोजगार
Himachalnow/ शिमला
नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि हिमाचल में कांग्रेस की झूठी गारंटियों से पूरा देश सबक ले रहा है।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस ने विधानसभा चुनाव के दौरान दी गई गारंटियों के विपरीत काम किया है।जयराम ठाकुर ने कहा कि लाखों नौकरियां देने की घोषणा की गई, लेकिन 12 हजार से ज्यादा लोगों को नौकरी से निकाल दिया गया।
स्वास्थ्य व्यवस्था सही करने की बात की गई, लेकिन प्रदेश की स्वास्थ्य व्यवस्था का बंटाधार कर दिया गया। 300 यूनिट फ्री बिजली देने की बात की गई, लेकिन पूर्व सरकार द्वारा दी जा रही 125 यूनिट बिजली की सब्सिडी को भी बंद कर दिया गया।
उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश की कांग्रेस सरकार ने विधानसभा चुनाव के दौरान दी गई गारंटियों के पूर्णतया विपरीत काम किया है, जिससे पूरे देश में हिमाचल प्रदेश के लोगों को सरकार द्वारा झूठी गारंटियां देकर ठगने की चर्चा है।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group