HNN/ सोलन
जिला सोलन के परवाणू में निजी कंपनी का चौकीदार नींद में ही बिस्तर से गिर गया जिसके चलते उसके सिर में गहरी चोट लगी। लहूलुहान अवस्था में उसे उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया गया परंतु तब तक वह दम तोड़ चुका था। मृतक की पहचान बिहार की पश्चिमी चंपारण जिले के परसोना गांव निवासी 58 वर्षीय पारस ठाकुर पुत्र नगीना ठाकुर के रूप में हुई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, पारस ठाकुर परवाणू सेक्टर-दो में एक निजी कंपनी में बतौर चौकीदार तैनात था तथा कंपनी के भवन की धरातल मंजिल में बने कमरे में सो रहा था। इसी दौरान अचानक ही नींद में ही वह बिस्तर से नीचे गिर गया जिसके कारण उसके सिर पर गंभीर चोट लगी। जिसके बाद उसे उपचार के लिए परवाणू अस्पताल पहुंचाया गया जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
डीएसपी परवाणू प्रणव चौहान ने मामले की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि बिस्तर से गिरकर एक व्यक्ति की मृत्यु हुई है। उन्होंने कहा कि पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में ले लिया है और पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल पहुंचाया है।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group