HNN/ चंबा
विजिलेंस ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए देवदार के 51 स्लीपर बरामद किए हैं। विजिलेंस ने गुप्त सूचना के आधार पर इस कार्रवाई को अंजाम दिया और निर्माणाधीन मकान में दबिश देकर उक्त लकड़ी को बरामद किया है। मामले में आईपीसी की धारा 379 और वन अधिनियम की धारा 41, 42 के तहत आरोपी के विरुद्ध मामला दर्ज करते हुए आगामी कार्रवाई अमल में लाई गई है।
जानकारी अनुसार विजिलेंस ने गुप्त सूचना के आधार पर चुराह क्षेत्र के तरेला गांव में एक निर्माणाधीन मकान में दबिश दी। इस दौरान यहां अवैध तौर से रखे गए बिना परमिट के देवदार के 51 स्लीपर बरामद हुए। लिहाजा विजिलेंस ने व्यक्ति को मौके से गिरफ्तार कर लिया।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
उधर, डीएसपी विजिलेंस अजय कुमार ने बताया कि चरस तस्करी की सूचना मिलने पर टीम ने मौके पर दबिश दी थी। कहा कि इस दौरान चरस तो बरामद नहीं परंतु मौके से देवदार के स्लीपर जरूर बरामद हुए हैं जो कि बिना परमिट के थे। कहा कि आरोपी के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group