HNN/ ऊना
जिला पुलिस ने यातायात नियमों की अवहेलना करने पर वाहन चालकों के खिलाफ कार्यवाही की है। इसके अलावा अवैध खनन, सार्वजनिक स्थानों पर धूम्रपान करने और मास्क ना पहनने पर भी पुलिस ने कार्यवाही की है। बता दें कि जिला पुलिस ने विभिन्न स्थानों पर नाकाबंदी की।
इस दौरान ट्रैफिक नियमों की अवहेलना करने पर 112 चालान किए। इनमें से 26 चालान का मौके पर निपटारा कर 22 हजार रुपये जुर्माना वसूला गया। अवैध खनन करने पर एक वाहन का चालान कर 7200 रुपये जुर्माना वसूल किया है।
इसके अलावा सार्वजनिक स्थान पर मास्क न लगाने पर 36 चालान कर 18 हजार रुपये जुर्माना और सार्वजनिक स्थान पर धूम्रपान करने पर 17 चालान कर 1700 रुपये जुर्माना वसूला गया है।