HNN / पांवटा
जिला सिरमौर की पांवटा पुलिस लगातार नियमों की अवहेलना करने वालों पर शिकंजा कस रही है। इतना ही नहीं यातायात पुलिस वाहन चालकों को यातायात नियमों को लेकर जागरूक भी कर रही है। बता दे कि यातायात पुलिस ने नाकाबंदी कर तक़रीबन 249 वाहन चालकों के चालान किए, जो नियमों की अवहेलना करते हुए पाए गए। इस दौरान इन वाहन चालको से 1.14 लाख रुपए जुर्माना भी वसूला गया।
बता दें कि इनमें ज्यादातर ट्रिपल राइडिंग, तेज रफ्तार से वाहन चलाने, बिना हेलमेट, बिना सीट बेल्ट और अधूरे दस्तावेज वाले चालक पाए गए। इतना ही नहीं पुलिस ने अवैध खनन करते पांच ट्रैक्टर संचालकों को भी धर दबोचा। इस दौरान ट्रैक्टर संचालकों से 25000 रूपये राशि वसूल की गई ।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
मामले की पुष्टि डीएसपी पांवटा साहिब बीर बहादुर ने की है। उन्होंने कहा कि यातायात नियमों की अवहेलना करने वाले वाहन चालकों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। यह वाहन चालक न केवल अपनी जान को जोखिम में डालते हैं बल्कि राहगीरों को भी टक्कर मारकर फरार हो जाते हैं।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group